Homeमिथिलांचल के शहरमीसा भारती के बयान पर भड़की जदयू-भाजपा

मीसा भारती के बयान पर भड़की जदयू-भाजपा

लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से प्रत्याशी मीसा भारती ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी है जिससे भाजपा और जदयू दोनों ही मीसा पर हमलावर हो गए हैं। मीसा भारती ने पीएम मोदी को बूढ़ा कहकर कटाक्ष किया है। मीसा ने पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में प्रचार के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए ये टिप्पणी की है। अब भाजपा और जदयू ने सवाल किया है कि क्या मीसा अपने पिता के बारे में भी इसी तरह से बोलती हैं।Play VideoClose Player

क्या कहा मीसा भारती ने?

पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव के प्रचार के दौरान मीसा ने अग्निवीर योजना को लेकर एनडीए की सरकार पर निशाना साधा था। मीसा ने कहा कि इस सरकार ने 10 साल में क्या किया? यह अग्निवीर योजना लेकर आई। देश के लिए लड़ने वाले युवाओं को 22 साल की उम्र में सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा। दूसरी ओर, हमारे पास एक बूढ़े प्रधानमंत्री हैं जो 75 साल की उम्र में भी लगातार तीसरा कार्यकाल चाहते हैं।

भाजपा-जदयू भड़की

पीएम मोदी को लेकर दिए गए बयान पर अब भाजपा और जदयू दोनों ने ही मीसा भारती पर पलटवार किया है। भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने मीसा को कहा कि पीएम मोदी लालू जी से बहुत छोटे हैं । किसी को बूढा बताते हुए कम से कम उन्हें ध्यान रखना चाहिए वे किसका अपमान कर रही हैं। वहीं, जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने सवाल उठाया कि क्या मीसा भारती अपने पिता के बारे में भी इसी तरह बोलती हैं?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments